ऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता
|| दोहा ||
ऐ श्याम तू जहाँ का नूर है,
सबकी सुनता है कितना मगसूल है,
मैं भी ना लिए जाऊ दर से तेरे,
सुना है देने में तू बाबा मशहूर है
ऐ मेरे साँवरे,
तू बता रास्ता,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा,
ना कोई मेरा,
तू बन जा साथी सांवरा,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा ||
छाई काली घटा,
छाया अँधियारा है,
कर दे अब रौशनी,
दिल से पुकारा है,
तेरा लिए सब सम्भव,
जैसा भी हो माजरा,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा,
ऐ मेरे सांवरे,
तू बता रास्ता,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा ||
देने की आदत तेरी,
तेरा दस्तूर है,
लेने ना पाया शायद,
मेरा कसूर है,
भर दे अब झोली,
जैसे भरा मायरा,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा,
ऐ मेरे सांवरे,
तू बता रास्ता,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा ||
ख्वाहिशे आसमा,
दिल तो नादान था,
अपनी ओकात से,
मैं तो अनजान था,
जाना गिर के ये मैंने,
क्या है मेरा दायरा,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा,
ऐ मेरे सांवरे,
तू बता रास्ता,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा ||
तेरे निर्मल का बाबा,
तू ही अंजाम है,
फैसला है मंजूर,
जा ये तेरे नाम है,
होगा वहीं जो तू,
चाहेगा सांवरा,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा,
ऐ मेरे सांवरे,
तू बता रास्ता,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा ||
ऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा,
ना कोई मेरा,
तू बन जा साथी सांवरा,
हार कर आया हूँ,
अब तो दे आसरा ||
- hindiबिगड़ी सँवारी प्रभु – भजन
- hindiहै कलयुग का राजा – भजन
- hindiकलयुग के अवतार ओ खाटू वाले – भजन
- hindiतेरी दया से खाटु वाले – भजन
- hindiबाबा ऐसा मन्त्र मार दे – भजन
- hindiमेहँदी श्याम की – भजन
- hindiजब से हम श्याम तेरे सहारे हुए – भजन
- hindiखाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम -भजन
- hindiडाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे – भजन
- hindiआ गया लो मेला मेरे श्याम का – भजन
- hindiदर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे – भजन
- hindiकुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiना डिस्को जाएंगे नया साल साँवरिया तेरे दर पे मनाएंगे – भजन
- hindiश्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम – भजन
- hindiजी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now