बोल कागा बोल मेरे राम कब आएंगे
बोल कागा बोल,
मेरे राम कब आएंगे,
शबरी की कुटिया के,
भाग्य जाग जाएँगे,
बोल कागा बोल,
मेरे राम कब आएंगे ||
आए नही राम जी,
लगाई कहाँ देर है,
चुन चुन के मेने कबसे,
रख दिए बेर है,
बलि बलि जाउगी जब,
राम मेरे आएगे,
बोल कागां बोल,
मेरे राम कब आएंगे ||
लादे रे कागा मेरे,
राम की खबरिया,
आएँगे धनुष धारी,
कौन सी डगरिया
अखियाँ बिछा दूँगी जब,
मेरे राम आएंगे,
बोल कागां बोल,
मेरे राम कब आएंगे ||
भोले भाले दौनो भाई,
बड़े ही रिझावर हैं,
मेरी इस नैया के,
वो ही पतवार है,
जान के अनाथ हमको,
पार वो लगाएंगे,
बोल कागां बोल,
मेरे राम कब आएंगे ||
राम की लगान में,
मगन थी मैं काग रे,
लगी हुई पापो वाली,
बुझ गयी आग रे,
बिगड़ी पुरानी मेरी,
आके वो बनाएँगे,
बोल कागां बोल,
मेरे राम कब आएंगे ||
बोल कागा बोल,
मेरे राम कब आएंगे,
शबरी की कुटिया के,
भाग्य जाग जाएँगे,
बोल कागा बोल,
मेरे राम कब आएंगे ||
- hindiअयोध्या वही है, राम भी वही है – भजन
- hindiराम आ गए धन्य भाग सबरी मुस्काये – भजन
- hindiएक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में – भजन
- hindiजनक दुलारी के जानकी प्यारी के – भजन
- hindiश्री राम की गली में तुम जाना – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiकाम होगा वही जिसे चाहोगे राम – भजन
- hindiआते जाते हुए गुनगुनाया करो – भजन
- hindiएक बार जो रघुबर की नजरो – भजन
- hindiमेरी नैया में लक्ष्मण राम – भजन
- hindiमै क्या जानू राम तेरा गोरखधंधा – भजन
- sanskritश्री नामरामायणम्
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now