॥ जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है – भजन ॥
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है ॥
कैसी घड़ी आज जीवन की आई ।
अपने ही प्राणो की करते विदाई ।
अब ये अयोध्या हमारी नहीं है ॥
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है ॥
माता कौशल्या की आंखों के तारे।
दशरथ जी के राज दुलारे ।
कभी ये अयोध्या को भुलाना नहीं है ॥
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है ॥
जाओ प्रभु अब समय हो रहा है।
घरों का उजाला भी कम हो रहा है ।
अंधेरी निशा का ठिकाना नहीं है ॥
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है ॥
- hindiअवध में राम आए है – भजन
- hindiराम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली – भजन
- hindiबड़ी देर भई, कब लोगे खबर मोरे राम – भजन
- hindiजिस भजन में राम का नाम ना हो – भजन
- hindiसीता राम, सीता राम, सीताराम कहिये – भजन
- hindiजिन पर कृपा राम करे – भजन
- hindiजिनके हृदय श्री राम बसे – भजन
- hindiराम ही पार लगावेंगे – भजन
- hindiकब दर्शन देंगे राम परम हितकारी – भजन
- hindiपायो जी मैंने राम रतन धन पायो – भजन
- hindiराम नाम के साबुन से जो – भजन
- hindiअयोध्या वही है, राम भी वही है – भजन
- hindiराम आ गए धन्य भाग सबरी मुस्काये – भजन
- hindiएक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में – भजन
- hindiजनक दुलारी के जानकी प्यारी के – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now