॥ मंगल मूरति राम दुलारे – भजन ॥
मंगल मूरति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ॥
तीनों लोक तेरा उजियारा,
दुखियों का तूने काज सवारा,
हे जगवंदन केसरी नंदन,
कष्ट हरो हे कृपा निधान ॥
मंगल मुरति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण ॥
तेरे द्वारे जो भी आया,
खाली नहीं कोई लौटाया,
दुर्गम काज बनावन हारे,
मंगलमय दीजो वरदान ॥
मंगल मुरति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण ॥
तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,
नासे रोग हरे सब पीरा,
राम लखन सीता मन बसिया,
शरण पड़े का कीजे ध्यान ॥
मंगल मूरति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ॥
- hindiतेरे जैसा राम भगत- भजन
- hindiलाल लंगोटो हाथ में सोटो – भजन
- hindiएक दिन बोले प्रभु हनुमत से – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiकौन काटता राम के बंधन – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiभक्ति और शक्ति के दाता – भजन
- hindiआये है मेरे रघुनाथ – भजन
- hindiअयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना – भजन
- hindiआ गए भगवाधारी – भजन
- hindiराम नाम को रटने वाले – भजन
- hindiवीर हनुमाना अति बलवाना – भजन
- hindiअमृत की बरसे बदरीया – भजन
- hindiआज मंगलवार है – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now