पार होगा वही जिसे पकड़ोगे राम
पार होगा वही,
जिसे पकड़ोगे राम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
तिरना क्या जाने,
पत्थर बेचारे,
तिरने लगे तेरे,
नाम के सहारे,
नाम लिखते आ गए है,
पत्थर में प्राण,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
पार होगा वहीँ,
जिसे पकड़ोगे राम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
लंका जलाई,
लांघा समुन्दर,
राक्छस को मार आया,
छोटा सा बन्दर,
बस जपता रहा,
दिन रात तेरा नाम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
पार होगा वहीँ,
जिसे पकड़ोगे राम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
सुनकर के बाते,
मुस्काए राम जी,
मारे ख़ुशी के नाचे,
हनुमान जी,
भक्त देखा ना,
बनवारी तेरे समान,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
पार होगा वहीँ,
जिसे पकड़ोगे राम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
पार होगा वही,
जिसे पकड़ोगे राम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
- hindiअवध में राम आए है – भजन
- hindiराम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली – भजन
- hindiजरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है – भजन
- hindiबड़ी देर भई, कब लोगे खबर मोरे राम – भजन
- hindiजिस भजन में राम का नाम ना हो – भजन
- hindiसीता राम, सीता राम, सीताराम कहिये – भजन
- hindiजिन पर कृपा राम करे – भजन
- hindiजिनके हृदय श्री राम बसे – भजन
- hindiराम ही पार लगावेंगे – भजन
- hindiकब दर्शन देंगे राम परम हितकारी – भजन
- hindiपायो जी मैंने राम रतन धन पायो – भजन
- hindiराम नाम के साबुन से जो – भजन
- hindiअयोध्या वही है, राम भी वही है – भजन
- hindiराम आ गए धन्य भाग सबरी मुस्काये – भजन
- hindiएक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now