॥जो प्रेम गली में आए नहीं – भजन॥
जो प्रेम गली में आए नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं,
वो प्रेम निभाना क्या जानें,
जो प्रेम गली में आए नही ॥
जो वेद पढ़े और भेद करे,
मन में नहीं निर्मलता आए,
कोई कितना भी चाहे ज्ञान कहे,
भगवान को पाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं ॥
ये दुनिया गोरख धंधा है,
सब जग माया में अँधा है,
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं,
वो रूप बताना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं ॥
जिस दिल में ना पैदा दर्द हुआ,
वो जाने पीर पराई क्या,
मीरा है दीवानी मोहन की,
संसार दीवाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आये नहीं ॥
जो प्रेम गली में आए नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं,
वो प्रेम निभाना क्या जानें,
जो प्रेम गली में आए नही ॥
- hindiराम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiये चमक ये दमक – भजन
- hindiसजा दो घर को गुलशन सा – भजन
- hindiइतनी विनती है तुमसे कन्हैया – भजन
- hindiसांवरे तुमको पाना – भजन
- hindiमैं अपना किसे बनाऊं – भजन
- hindiहरि नाम नहीं तो जीना क्या – भजन
- hindiमेरा छोटा सा संसार – भजन
- hindiनैना नीचा करले श्याम से – भजन
- hindiनैन तेरे है कजरारे – भजन
- hindiमेरे दिल की पतंग कट गयी – भजन
- hindiरंग बरसे नाचे कृष्ण मुरारी – भजन
- hindiकैसा चक्कर चलाया रे – भजन
- hindiमुझे अपने ही रंग में रंगले – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now