|| कहा प्रभु से बिगड़ता क्या ||
कहा प्रभु से बिगड़ता क्या,
मेरी बिगड़ी बनाने में
मजा क्या आ रहा तुमको,
मुझे दर दर घूमाने में
वे बोले क्यों मेरे पीछे,
पड़ा तू रोज रहता है,
मैं बोला, दूसरा कोई
और बता दो जमाने में
वे बोले कि हजारों हैं,
करूंगा कृपा किस किस पर
मैं बोला साफ ही कह हो,
बचा कुछ नहीं खजाने में
वे बोले होश में बोलो,
नहीं तो रूठ जाऊँगा,
मैं बोला हो बड़े माहिर,
जल्दी रूठ जाने में
कहीं कुछ साधना की है,
वो बोले तो कहा मैंने
सुना है रीझ जाते हो
फकत आंसू बहाने में
वे बोले मेरी मर्जी है
करूंगा जो भी चाहूंगा
मैं बोला कर दो परिवर्तन,
करूणानिधि कहाने में
वे बोले करुणा दया न होती
तो जन राजेश न होते
मैं बोला हर्ज फिर क्या है,
मुझे मुख छवि दिखाने में
कहा प्रभु से बिगड़ता क्या,
मेरी बिगड़ी बनाने में
- hindiहम सब मिलके आये, दाता तेरे दरबार
- hindiक्या वो करेगा लेके चढ़ावा
- hindiमेरी ज़िन्दगी सवर जाए
- hindiमुझे तेरा सहारा सदा चाहिए
- hindiमुरख बन्दे, क्या है रे जग मे तेरा
- hindiना जाने आज क्यो फिर से, तुम्हारी याद आई है
- hindiना मन हूँ ना बुद्धि ना चित अहंकार
- hindiप्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना
- hindiप्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये
- hindiप्रभु को अगर भूलोगे बन्दे, बाद बहुत पछताओगे
- hindiसुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
Found a Mistake or Error? Report it Now

