|| मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी – भजन ||
मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी,
किस जगह तेरा जलवा नहीं है,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है,
तेरा जलवा जलवा जलवा,
तेरा जलवा जलवा जलवा,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है ॥
मेरी मैया के दर पे जो आते,
हर सवाली सभी कुछ है पाते,
जिसे मां पर नहीं है भरोसा,
सारी दुनिया से ठोकर वो खाते,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है ॥
लोग पीते हैं पी कर के गिरते,
हम तो पीते पर गिरते नहीं है,
हम तो पीते हैं भक्ति का प्याला,
दुनिया वालों से डरते नहीं है,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है ॥
जिसने चरणों पे सर को झुकाया,
दूर अपने गमो को हटाया,
मेरी मैया की चौखट जो आते,
फिर कही ना वो सर को झुकाते,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है ॥
मां के दर पर तो आकर के देखो,
अपने आंसू बहाकर तो देखो,
तुम रोते हो दुनिया के आगे,
दुख मां को सुना कर तो देखो,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है ॥
मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी,
किस जगह तेरा जलवा नहीं है,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है,
तेरा जलवा जलवा जलवा,
तेरा जलवा जलवा जलवा,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है ॥
- hindiअन्नपूर्णा देवी कौन हैं? जानें उनके 108 नाम और जयंती का गहरा रहस्य। (Maa Annapurna, The Goddess of Food and Her Secrets)
- hindiमैया का चोला है रंगला – नवरात्रि माता के भजन
- hindiओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना – नवरात्रि माता के भजन
- hindiआ मां आ तुझे दिल ने पुकारा – नवरात्रि माता के भजन
- hindiये मैया मेरी है, सबसे बोल देंगे हम – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरी मैया जी कर दो नज़र – नवरात्रि माता के भजन
- hindiचौसठ जोगनी रे – नवरात्रि माता के भजन
- hindiअंगना पधारो महारानी – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे दरबार में मैया – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे दर पे ओ मेरी मैया – नवरात्रि माता के भजन
- sanskritभोर भई दिन चढ़ गया – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमैं बालक तू माता – नवरात्रि माता के भजन
- hindiआते हैं हर साल नवरात्रे माता के – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरी माँ के बराबर कोई नहीं – नवरात्रि माता के भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now

