|| मेरी विनती सुनो हनुमान, शरण तेरी आया हूँ ||
मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ,
आया हूँ जी आया हूँ,
शरण तेरी मैं आया हूँ,
पत रखना दयानिधान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ ॥
तुम बलबुद्धि के दाता हो,
तुम मेरे भाग्य विधाता हो,
तुम सकल गुणों की खान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ ॥
तुम संकट मोचन कारी हो,
बाबा शिव शंकर अवतारी हो,
तुम सा ना कोई बलवान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ ॥
तेरी हर घर में होती पूजा,
कोई और नहीं तुमसे दूजा,
रखते हो सबका मान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ ॥
बस मुझको भरोसा तेरा है,
बाबा कोई नहीं यहाँ मेरा है,
तेरा ‘भीमसेन’ नादान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ ॥
मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ,
आया हूँ जी आया हूँ,
शरण तेरी मैं आया हूँ,
पत रखना दयानिधान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ ॥
- hindiआओ सब महिमा गाये, मिल के हनुमान की
- hindiआओ राम भक्त हनुमान, हमारे घर कीर्तन में
- hindiभक्त तेरे बुलाये हनुमान रे
- hindiदुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना
- hindiदिल में श्री राम बसे हैं, संग माता जानकी
- hindiबड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली
- hindiबालाजीं मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं
- hindiबालाजी मने राम मिलन की आस
- hindiबालाजी की दुनिया दीवानी
- hindiबालाजी के चरणों में ये काम कर दिया
- hindiबालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो
- hindiबजरंगी तेरा सोटा कमाल
- hindiबजरंगी सरकार, द्वार तेरे आए
- hindiबजरंगी महाराज, तुम्हे भक्त बुलाते है
- hindiबजरंगी बलशाली, तेरा पार ना कोई पाए
Found a Mistake or Error? Report it Now