|| राधा कौन से पुण्य किए तूने ||
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥
राधा जब सोलह शृंगार करे,
प्रभ दर्पण आप दिखाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥
राधा जब पनघट पे जावे,
प्रभु मटकी आप उठाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥
राधा जब भोग तैय्यार करे,
हरी आकर भोग लगाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥
राधा जब कुँजन मे जावे,
प्रभु आकर रास रचाते है,
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥
Read in More Languages:- hindiएक नजर कृपा की कर दो
- hindiकिशोरी कुछ ऐसा
- hindiराधा बनकर देखो
- hindiजय राधा माधव
- sanskritश्रीराधाष्टकम्
- hindiसरर लेवे रे सबड़को मारो सांवरो – भजन
- hindiतैनू रोज बुलावेंगे – भजन
- hindiप्रभु नाम में क्या बंदिश – भजन
- hindiगिरधर मेरे मौसम आया – भजन
- hindiमत मारो श्याम पिचकारी – भजन
- hindiरंग बरसे नाचे कृष्ण मुरारी – भजन
- hindiमेरो खोय गयो बाजूबंद – भजन
- hindiराधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी – भजन
- hindiकंकरिया से मटकी फोड़ी – भजन
- hindiश्याम के बिना तुम आधी – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now