अवध नगरीया में राम राज कब लाओगे
अवध नगरीया में राम राज कब लाओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे ||
तेरे भक्तो पे चलती है गोलिया,
आके सब खेलते है खून की होलिया,
इन दुष्टों को कब आके सबक सिखाओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे ||
बहनो की आबरू पल में लूट जाती है,
गऊ माता यहाँ काट दी जाती है,
कब अब हत्यारो से इन्हे बचाओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे ||
कमल संदीप की उम्मीदे ना खो जाए,
कहे कुलदीप कहीं देर ना हो जाए,
दिल के सपने कब साकार बनाओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे ||
अवध नगरीया में राम राज कब लाओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे,
सूना है तेरा धाम राम कब आओगे ||
- hindiमंगल भवन अमंगल हारी – भजन
- hindiहरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiराम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते – भजन
- hindiराम लक्ष्मण के संग जानकी – भजन
- hindiरामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- hindiहमारे साथ श्री रघुनाथ
- hindiजग में सुंदर हैं दो नाम
- hindiराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
- hindiजानकी नाथ सहाय करें – भजन
- hindiमंगल मूर्ति राम दुलारे
- hindiजब ते राम भाए घर आए
- hindiसजादो घर को गुलशन सा
- hindiमेरे घर राम आए हैं
- hindiश्री राम के लिए
Found a Mistake or Error? Report it Now
