गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
गोविन्द चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
नन्दलाल चले आओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||
गोविन्द चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
नन्दलाल चले आओ,
>गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||
आँखों में बसे हो तुम,
धड़कन में धड़कते हो,
कुछ ऐसा करो मोहन,
स्वासों में समां जाओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||
इक शर्त ज़माने से,
प्रभु हमने लगा ली है,
या हमको बुला लो तुम,
या खुद ही चले आओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||
तेरे दर्शन को मोहन,
मेरे नैन तरसते है,
है अर्ज मेरी मोहन,
अब और ना तरसाओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||
गोविन्द चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
नन्दलाल चले आओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||
गोविन्द चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
नन्दलाल चले आओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||
- hindiइतनी विनती है तुमसे कन्हैया – भजन
- hindiसांवरे तुमको पाना – भजन
- hindiमैं अपना किसे बनाऊं – भजन
- hindiहरि नाम नहीं तो जीना क्या – भजन
- hindiमेरा छोटा सा संसार – भजन
- hindiनैना नीचा करले श्याम से – भजन
- hindiनैन तेरे है कजरारे – भजन
- hindiमेरे दिल की पतंग कट गयी – भजन
- hindiरंग बरसे नाचे कृष्ण मुरारी – भजन
- hindiकैसा चक्कर चलाया रे – भजन
- hindiमुझे अपने ही रंग में रंगले – भजन
- hindiएक हरि को छोड़ किसी की – भजन
- hindiजब भी नैन मूंदो – भजन
- hindiराधे ब्रज जन मन सुखकारी – भजन
- hindiडूबतो को बचा लेने वाले – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now