लाल लंगोटो हाथ में सोटो
तर्ज – कान में झुमका
लाल लंगोटो हाथ में सोटो,
बजरंगी नखराले,
लाल है यो तो अंजनी माँ का,
ठुमक ठुमक कर चाले,
ये है राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना ||
कभी ना ये घबराता है,
दुष्टों को मार भगाता है,
सूर्य को भी इसने अपने,
मुख में छुपाया है,
बहुत बड़ा बलधारी है,
माँ का आज्ञाकारी है,
माँ ने कहा वो पल में,
करके दिखाया है |
बड़ा है निराला मतवाला,
सबको प्यारा है ये अंजनी लाला,
शीश मुकुट मुखड़े पे लाली,
कान में कुंडल डालें,
लाल है यो तो अंजनी माँ का,
ठुमक ठुमक कर चाले,
ये है राम का दिवाना,
सियाराम का दीवाना ||
इन्हें क्रोध जब आता है,
कोई नहीं टिक पाता है,
लखन लाल के प्राणों को,
इसी ने बचाया है,
अहिरावण जब आया था,
राम लखन को छुड़ाया था,
ऐसी मार मारी |
यमलोक में पहुंचाया था,
सागर लांग जाना बूटी लाना,
कांधे राम लखन बिठाना,
शंकर सुवन केसरी नंदन,
करते खेल निराले,
लाल है यो तो अंजनी माँ का,
ठुमक ठुमक कर चाले,
ये है राम का दिवाना,
सियाराम का दीवाना ||
प्रभु प्रेम की माया है,
तन सिंदूर लगाया है,
धर मन में धीरज जब से,
सभा बीच आए है,
हंसे सभा में अज्ञानी,
राम ने लीला पहचानी,
सिंदूरी चोले का फिर,
वरदान पाए हैं |
कैसी इनकी की माया,
लंकापति भी इसको समझ ना पाया,
कहे श्वेता रावण की फिर से,
अकल में पड़ गए ताले,
लाल है यो तो अंजनी माँ का,
ठुमक ठुमक कर चाले,
ये है राम का दिवाना,
सियाराम का दीवाना ||
लाल लंगोटो हाथ में सोटो,
बजरंगी नखराले,
लाल है यो तो अंजनी माँ का,
ठुमक ठुमक कर चाले,
ये है राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना ||
- hindiराम नाम को रटने वाले – भजन
- hindiश्री राम की तू जपले रे माला – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiश्री हनुमान अमृतवाणी
- hindiतेरे जैसा राम भगत- भजन
- hindiएक दिन बोले प्रभु हनुमत से – भजन
- hindiकौन काटता राम के बंधन – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiभक्ति और शक्ति के दाता – भजन
- hindiआये है मेरे रघुनाथ – भजन
- hindiअयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना – भजन
- hindiआ गए भगवाधारी – भजन
- hindiवीर हनुमाना अति बलवाना – भजन
- hindiअमृत की बरसे बदरीया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now