|| मत घबरा मन बावरे ||
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला॥
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला॥
साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,
मोहन मुरली वाला,
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला॥
करे कृपा जब सांवरा,
सब संकट कट जाए,
आग लगी चहुँ ओर हो,
तुझपर आंच ना आए,
करुणा की जब वर्षा होती,
क्या कर सकती ज्वाला,
॥ मत घबरा मन बावरें…॥
जग वाले मुँह मोड़ ले,
दुश्मन बने जमाना।
ये तू निश्चय जान ले,
निर्बल का बल कान्हा।
तुफानो में दीपक जलता,
कौन बुझाने वाला।
॥ मत घबरा मन बावरें…॥
तू कमजोर नहीं है,
तेरे साथ कन्हैया।
तेरे ऊपर पड़ रही,
मोर मुकुट की छैया।
बिन्नू इस शीतल छैया में,
फेर श्याम की माला।
॥ मत घबरा मन बावरें…॥
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला,
साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,
मोहन मुरली वाला,
॥ मत घबरा मन बावरें…॥
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला॥
- hindiलाज रखो हे कृष्ण मुरारी
- hindiमैं ढूँढता तुझे था – प्रार्थना
- hindiलड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा
- hindiलागी लागी है लगन म्हाने श्याम नाम की
- hindiमाखन खा गयो माखनचोर
- hindiमन बस गयो नन्द किशोर बसा लो वृन्दावन में
- hindiमन चल रे वृन्दावन धाम
- hindiमन के मंदिर में प्रभु को बसाना
- hindiमैया मोरी मैं नहिं माखन खायो
- hindiमैया री मैया एक खिलौना दिलवा दे
- hindiमन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है
- hindiमन नो मोरलियो रटे
- hindiमनमोहन कान्हा विनती करू दिन रेन
- hindiमैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन
- hindiमैं तो बन के दुल्हन आज सजी
Found a Mistake or Error? Report it Now