पार होगा वही जिसे पकड़ोगे राम
पार होगा वही,
जिसे पकड़ोगे राम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
तिरना क्या जाने,
पत्थर बेचारे,
तिरने लगे तेरे,
नाम के सहारे,
नाम लिखते आ गए है,
पत्थर में प्राण,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
पार होगा वहीँ,
जिसे पकड़ोगे राम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
लंका जलाई,
लांघा समुन्दर,
राक्छस को मार आया,
छोटा सा बन्दर,
बस जपता रहा,
दिन रात तेरा नाम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
पार होगा वहीँ,
जिसे पकड़ोगे राम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
सुनकर के बाते,
मुस्काए राम जी,
मारे ख़ुशी के नाचे,
हनुमान जी,
भक्त देखा ना,
बनवारी तेरे समान,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
पार होगा वहीँ,
जिसे पकड़ोगे राम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
पार होगा वही,
जिसे पकड़ोगे राम,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा,
जिसको छोड़ोगे,
पलभर में डूब जाएगा ||
- hindiसजादो घर को गुलशन सा
- hindiमेरे घर राम आए हैं
- hindiश्री राम के लिए
- hindiरघुपति राघव राजा राम
- hindiजरा देर ठहरो राम
- hindiहे राजा राम तेरी आरती उतारूँ
- hindiमेरी झोपड़ी के भाग आज
- sanskritनगरी हो अयोध्या सी
- hindiसीता राम जी की प्यारी राजधानी लागे – भजन
- hindiराम कहने से तर जाएगा – भजन
- hindiमेरे राम गाड़ी वाले – भजन
- hindiना राम नाम लीनो – भजन
- hindiवन वन भटके राम – भजन
- hindiबोल पिंजरे का तोता राम – भजन
- hindiजगमग जगमग जोत जली है राम आरती होने लगी है – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
