॥ सुबह सुबह ले शिव का नाम – भजन ॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम ।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम ॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय…
खुद को राख लपेटे फिरते,
औरों को देते धन धाम ।
देवो के हित विष पी डाला,
नीलकंठ को कोटि प्रणाम ॥
॥ सुबह सुबह ले शिव…॥
शिव के चरणों में मिलते है,
सारी तीरथ चारो धाम ।
करनी का सुख तेरे हाथों,
शिव के हाथों में परिणाम ॥
॥ सुबह सुबह ले शिव…॥
शिव के रहते कैसी चिंता,
साथ रहे प्रभु आठों याम ।
शिव को भजले सुख पायेगा,
मन को आएगा आराम ॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम ।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम ॥
- hindiश्री वैद्यनाथाष्टकम्
- kannadaಶಿವ ಅಮೃತವಾಣೀ
- gujaratiશિવ અમૃતવાણી
- teluguశివ అమృతవాణీ
- hindiशिव शंकर को जिसने पूजा – भजन
- hindiशिवजी सत्य है – भजन
- hindiओ शंकरा मेरे शिव शंकरा – भजन
- hindiचलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो – भजन
- hindiशिव का डमरू डम डम बाजे – भजन
- hindiशिव ही सत्य है, शिव ही सुन्दर – भजन
- hindiतेरे डमरू की धुन
- hindiमैं भोला पर्वत का
- hindiशंकर तेरी जटा
- hindiहर हर शंभू
- hindiमेरे भोले बाबा
Found a Mistake or Error? Report it Now
Download सुबह सुबह ले शिव का नाम - भजन MP3 (FREE)
♫ सुबह सुबह ले शिव का नाम - भजन MP3