|| श्री सिद्धिदात्री माता आरती ||
जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता
तू भक्तों की रक्षक तू दासों की माता,
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम
हाथ सेवक के सर धरती हो तुम,
तेरी पूजा में न कोई विधि है
तू जगदंबे दाती तू सर्वसिद्धि है
रविवार को तेरा सुमरिन करे जो
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो,
तू सब काज उसके कराती हो पूरे
कभी काम उस के रहे न अधूरे
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सर पैर मैया अपनी छाया,
सर्व सिद्धि दाती वो है भाग्यशाली
जो है तेरे दर का ही अम्बे सवाली
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा
महानंदा मंदिर में है वास तेरा,
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता
वंदना है सवाली तू जिसकी दाता…
|| इति श्री सिद्धिदात्री माता आरती ||
Read in More Languages:- hindiकात्यायनी माता आरती
- englishDurga Ji Ki Aarti
- marathiश्री दुर्गा देवीची आरती
- hindiआज है नवरात्री की पांचवी देवी का व्रत पढ़े – श्री स्कंदमाता आरती
- englishKushmanda Mata Aarti
- hindiजग जननी जय जय आरती
- hindiअंबे तू है जगदंबे काली आरती
- englishSanjhi Mata Ki Aarti
- englishAnnapurna Mata Aarti
- hindiआज है ब्रह्मचारिणी माता व्रत जरुर सुने ब्रह्मचारिणी माता आरती
- englishSiddhidatri Mata Aarti
- hindiमहागौरी माता आरती
- hindiश्री कूष्माण्डा माँ आरती
- marathiआश्विनशुद्धपक्षी अंबा – नवरातीची आरती
- marathiसंतोषी मातेची आरती
Found a Mistake or Error? Report it Now
Download श्री सिद्धिदात्री माता आरती MP3 (FREE)
♫ श्री सिद्धिदात्री माता आरती MP3