||आज मंगलवार है – भजन||
आज मंगलवार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
चैत्र सुदी पूनम मंगल का
जनम वीर ने पाया है-2
लाल लंगोट गदा हाथ में
सिर पर मुकुट सजाया है-2
शंकर का अवतार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
ब्रह्मा जी के ब्रम्ह ज्ञान का
बल भी तुमने पाया है-2
राम काज शिव शंकर ने
वानर का रूप धारिया है-2
लीला अपरमपार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
बालापन में महावीर ने
हरदम ध्यान लगाया है-2
श्रम दिया ऋषिओं ने तुमको
ब्रम्ह ध्यान लगाया है-2
राम नाम आधार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
राम जनम हुआ अयोध्या में
कैसा नाच नचाया है-2
कहा राम ने लक्ष्मण से ये
वानर मन को भाया है-2
राम चरण से प्यार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
पंचवटी से माता को जब
रावण लेकर आया है-2
लंका में जाकर तुमने
माता का पता लगाया है-2
आख्शार को मार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
मेघनाथ ने ब्रह्पाश में
तुमको आन फसाया है-2
ब्रह्पाश में फस कर के
ब्रम्हा का मान बढ़ाया है-2
बजरंगी वाकी मार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
लंका जलायी आपने जब
रावण भी घबराया है-2
श्री राम लखन को आनकर
माँ का सन्देश सुनाया है-2
सीता शोक अपार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है
आज मंगलवार है
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiश्री हनुमान अमृतवाणी
- hindiतेरे जैसा राम भगत- भजन
- hindiलाल लंगोटो हाथ में सोटो – भजन
- hindiएक दिन बोले प्रभु हनुमत से – भजन
- hindiकौन काटता राम के बंधन – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiभक्ति और शक्ति के दाता – भजन
- hindiआये है मेरे रघुनाथ – भजन
- hindiअयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना – भजन
- hindiआ गए भगवाधारी – भजन
- hindiराम नाम को रटने वाले – भजन
- hindiवीर हनुमाना अति बलवाना – भजन
- hindiअमृत की बरसे बदरीया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now