Download HinduNidhi App
Misc

बृहस्पति स्तोत्रम् पाठ की विधि और लाभ

Brihaspati Stotram Hindi

MiscStotram (स्तोत्र संग्रह)हिन्दी
Share This

।। बृहस्पतिस्तोत्रम् ।।

श्री गणेशाय नमः ।

अस्य श्रीबृहस्पतिस्तोत्रस्य गृत्समद ऋषिः, छन्दः,
बृहस्पतिर्देवता, बृहस्पतिप्रीत्यर्थं जपे विनियोगः ।

गुरुर्बृहस्पतिर्जीवः सुराचार्यो विदांवरः ।
वागीशो धिषणो दीर्घश्मश्रुः पीताम्बरो युवा ॥

सुधादृष्टिर्ग्रहाधीशो ग्रहपीडापहारकः ।
दयाकरः सौम्यमूर्तिः सुरार्च्यः कुङ्मलद्युतिः ॥

लोकपूज्यो लोकगुरुर्नीतिज्ञो नीतिकारकः ।
तारापतिश्चाङ्गिरसो वेदवैद्यपितामहः ॥

भक्त्या बृहस्पतिं स्मृत्वा नामान्येतानि यः पठेत् ।
अरोगी बलवान् श्रीमान् पुत्रवान् स भवेन्नरः ॥

जीवेद्वर्षशतं मर्त्यो पापं नश्यति नश्यति ।
यः पूजयेद्गुरुदिने पीतगन्धाक्षताम्बरैः ॥

पुष्पदीपोपहारैश्च पूजयित्वा बृहस्पतिम् ।
ब्राह्मणान्भोजयित्वा च पीडाशान्तिर्भवेद्गुरोः ॥

॥ इति श्रीस्कन्दपुराणे बृहस्पतिस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

।। बृहस्पति स्तोत्र पाठ की विधि ।।

  • सबसे पहले गुरुवार के दिन प्रातःकाल स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें।
  • एक लकड़ी की चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर उस पर श्री गुरु बृहस्पति देव का छायाचित्र या मूर्ति स्थापित करें।
  • इसके बाद केले के वृक्ष या पत्ते से बृहस्पति देव के लिए छत्र का निर्माण करें।
  • फिर गुरुदेव को धूप, दीप, नैवेद्य, पीले पुष्प और केले का भोग अर्पित करें।
  • तत्पश्चात शुद्ध उच्चारण के साथ पूर्ण भक्तिभाव से बृहस्पति स्तोत्र का पाठ करें।
  • पाठ समाप्त होने पर आरती करें और फिर देव गुरु बृहस्पति से आशीर्वाद प्राप्त करें।

॥ बृहस्पति स्तोत्र पाठ के लाभ ॥

  • बृहस्पति स्तोत्र के पाठ से अविवाहित जातकों के विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
  • इसके प्रभाव से कुंडली में चल रही गुरु की महादशा और अंतर्दशा में लाभ मिलता है।
  • बृहस्पति देव की उपासना से सामाजिक मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
  • बृहस्पति स्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति के व्यक्तित्व में दिव्य ऊर्जा का संचार होता है।
  • यदि आप अपने जीवन में समस्त भौतिक सुखों की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो इसका पाठ अवश्य करें।
  • श्री गुरु बृहस्पति देव की उपासना से श्री हरि विष्णु भगवान की कृपा भी प्राप्त होती है।

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download HinduNidhi App
बृहस्पति स्तोत्रम् पाठ की विधि और लाभ PDF

Download बृहस्पति स्तोत्रम् पाठ की विधि और लाभ PDF

बृहस्पति स्तोत्रम् पाठ की विधि और लाभ PDF

Leave a Comment