हरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना
हरे राम हरे रामा,
जपते थे हनुमाना,
इस मंत्र कि महिमा को,
सारे जग ने जाना ||
जब केवट ने मुख से,
इस मंत्र के बोल पढ़े,
त्रिलोकपति आकर,
केवट की नाव चढ़े ||
हरे राम हरें रामा,
जपते थे हनुमाना,
इस मंत्र कि महिमा को,
सारे जग ने जाना || ||
इस मंत्र की महिमा को,
भिलनी ने जान लिया
रघुवर खुद घर आए,
कितना सम्मान किया ||
हरे राम हरें रामा,
जपते थे हनुमाना,
इस मंत्र कि महिमा को,
सारे जग ने जाना || ||
इस मंत्र से हनुमत ने,
सागर को पार किया,
उस कपटी रावण की,
लंका को उजाड़ दिया ||
हरे राम हरें रामा,
जपते थे हनुमाना,
इस मंत्र कि महिमा को,
सारे जग ने जाना || ||
इस मंत्र से हार गया,
रावण सा बलशाली,
इस मंत्र से तुलसी ने,
रामायण लिख डाली ||
हरे राम हरें रामा,
जपते थे हनुमाना,
इस मंत्र कि महिमा को,
सारे जग ने जाना || ||
हरे राम हरे रामा,
जपते थे हनुमाना,
इस मंत्र कि महिमा को,
सारे जग ने जाना || ||
- hindiअयोध्या वही है, राम भी वही है – भजन
- hindiराम आ गए धन्य भाग सबरी मुस्काये – भजन
- hindiएक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में – भजन
- hindiजनक दुलारी के जानकी प्यारी के – भजन
- hindiश्री राम की गली में तुम जाना – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiकाम होगा वही जिसे चाहोगे राम – भजन
- hindiआते जाते हुए गुनगुनाया करो – भजन
- hindiएक बार जो रघुबर की नजरो – भजन
- hindiमेरी नैया में लक्ष्मण राम – भजन
- hindiमै क्या जानू राम तेरा गोरखधंधा – भजन
- sanskritश्री नामरामायणम्
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now