|| जय जय गौरी ललन ||
जय जय गौरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन,
गौरी नंदन तुम्हे घर में लाएंगे हम,
देवा मंदिर तुम्हारा सजाएंगे हम ॥
बेला चंपा चमेली गुलाब लिया,
चाँद तारों से आसन है तेरा सजा,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥
तेरी राहों में पलके बिछाएंगे हम,
दीप श्रद्धा का मन से जलाएंगे हम,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥
छोटे मूसे पे चढ़कर के आना प्रभु,
अपने भक्तो को दर्शन दिखाना प्रभु,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥
मैया गौरा के साथ आना प्रभु,
संग शिव भोलेनाथ को लाना प्रभु,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥
रिद्धि सिद्धि भी संग में आएगी जो,
जन्मो जन्मो के भाग्य जगाएंगी वो,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥
शिव गणो संग आरती गाऊंगा मैं,
तुम्हे मोदक का भोग लगाऊंगा मैं,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥
भक्त आकर के दर पे जयकार करे,
तेरे दर्शन पे भक्त बलिहार रहे,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥
तेरे गुण बप्पा ह्रदय से गाऊंगा मैं,
तुम्हे चन्दन का तिलक लगाऊंगा मैं,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥
जय जय गौरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन,
गौरी नंदन तुम्हे घर में लाएंगे हम,
देवा मंदिर तुम्हारा सजाएंगे हम ॥
- hindiआ जाओ गजानन प्यारे
- hindiआये है गणेश बप्पा, आज मोरे आंगना
- hindiआओ विनायक म्हारे आंगणिये पधारो
- hindiआओ अंगना पधारो श्री गणेश जी
- hindiआना हो श्री गणेशा, मेरे भी घर में आना
- hindiआना गणपति देवा, हमारे घर कीर्तन में
- hindiगौरी के लाला हो, मेरे घर आ जाना
- hindiभक्तो के द्वार पधारो
- hindiगजमुखं द्विभुजं देवा लम्बोदरं
- hindiगजानंद वन्दन करते है
- hindiगजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है
- hindiगजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय, वारी जाऊं
- hindiगजानंद बेगा आओ, साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओ
- hindiगौरी के लाड़ले
- hindiगणपति तुम सब गण के राजा
Found a Mistake or Error? Report it Now