जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में
जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में ||
तेरा रुतबा तेरा नजारा,
दो जहाँ से न्यारा है,
दिलबर मेरे तुमसा न कोई,
लगता मुझको प्यारा है,
आ गया मुझको मजा तेरी यारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में ||
हुक्म जो भी करदे बाबा,
काम वैसा ही करूँ,
तेरे लिए गर मरना पड़े तो,
तेरे दर पर ही मरुँ,
क्या रखा है ऐसी रिश्तेदारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में ||
तेरी लीला तेरे भजनों,
को सदा गाता रहूं,
ऐसी किरपा करदे बाबा,
दर तेरे आता रहूं,
क्या करूँ बन जाऊं तेरा प्यारा मैं,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में ||
जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में ||
- hindiबिगड़ी सँवारी प्रभु – भजन
- hindiहै कलयुग का राजा – भजन
- hindiकलयुग के अवतार ओ खाटू वाले – भजन
- hindiतेरी दया से खाटु वाले – भजन
- hindiबाबा ऐसा मन्त्र मार दे – भजन
- hindiमेहँदी श्याम की – भजन
- hindiजब से हम श्याम तेरे सहारे हुए – भजन
- hindiखाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम -भजन
- hindiडाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे – भजन
- hindiऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता – भजन
- hindiआ गया लो मेला मेरे श्याम का – भजन
- hindiदर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे – भजन
- hindiकुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiना डिस्को जाएंगे नया साल साँवरिया तेरे दर पे मनाएंगे – भजन
- hindiश्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now