जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में
जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में ||
तेरा रुतबा तेरा नजारा,
दो जहाँ से न्यारा है,
दिलबर मेरे तुमसा न कोई,
लगता मुझको प्यारा है,
आ गया मुझको मजा तेरी यारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में ||
हुक्म जो भी करदे बाबा,
काम वैसा ही करूँ,
तेरे लिए गर मरना पड़े तो,
तेरे दर पर ही मरुँ,
क्या रखा है ऐसी रिश्तेदारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में ||
तेरी लीला तेरे भजनों,
को सदा गाता रहूं,
ऐसी किरपा करदे बाबा,
दर तेरे आता रहूं,
क्या करूँ बन जाऊं तेरा प्यारा मैं,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में ||
जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में ||
- hindiआयेगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके
- hindiआयो फागण को त्यौहार
- hindiबना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम
- hindiबस इतनी तमन्ना है, श्याम तुम्हे देखूं
- hindiफागुन की रुत फिर से आई, खाटू नगरी चालो
- hindiएक तू ही है मेरा, बाकी सब है वहम
- hindiदिखा दे थारी सुरतियाँ
- hindiदर्शन को अखियाँ प्यासी है, कब दर्शन होगा श्याम धणी
- hindiघुमा दें मोरछड़ी
- hindiहै हारें का सहारा श्याम
- hindiहर ग्यारस खाटू में अमृत जो बरसता है
- hindiहम लाड़ले खाटू वाले के हमें बाबा लाड़ लड़ाता है
- hindiझाड़ो मोरछड़ी को लगवाले, हो जासी कल्याण
- hindiकाजल टीको लगवा ले लुन राइ करवा ले
- hindiकलयुग का देव निराला मेरा श्याम है खाटू वाला
Found a Mistake or Error? Report it Now
