लगा लो मात सीने से बरस चौदह को जाते है
लगा लो मात सीने से
बरस चौदह को जाते है,
तुम्हारी लाडली सीता
साथ लक्ष्मण भी जाते हैं,
लगा लो मात सीने से ||
रोती हैं मात कौशल्या
नीर आंखों से बहता है,
राजा दशरथ भी रोते हैं
आज मेरे प्राण जाते हैं,
लगा लो मात सीने से ||
धन्य है केकई मैया को
उन्होंने हमें वन को भेजा है,
ना हाथी है ना घोड़ा है
वहां पैदल ही जाना है,
लगा लो मात सीने से ||
यह भोजन क्यों बनाए हैं
मात केकई को जा देना,
लिखा नहीं किस्मत में
भोजन राम मां को समझाते हैं,
लगा लो मात सीने से ||
रो रही अयोध्या की प्रजा
नीर आंखों से बहता है,
चले हैं वन खड़ को
श्री राम प्रजा सब खड़ी घबराती है,
लगा लो मात सीने से ||
- hindiमंगल भवन अमंगल हारी – भजन
- hindiहरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiराम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते – भजन
- hindiराम लक्ष्मण के संग जानकी – भजन
- hindiरामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- hindiहमारे साथ श्री रघुनाथ
- hindiजग में सुंदर हैं दो नाम
- hindiराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
- hindiजानकी नाथ सहाय करें – भजन
- hindiमंगल मूर्ति राम दुलारे
- hindiजब ते राम भाए घर आए
- hindiसजादो घर को गुलशन सा
- hindiमेरे घर राम आए हैं
- hindiश्री राम के लिए
Found a Mistake or Error? Report it Now
