मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है
तर्ज – एक दिल है
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ||
तेरे सिवा श्याम मैं तो,
किसी को ना जानू,
दिन और रात मैं तो,
गुण तेरे गाउँ,
मुझे अपना समझने वाला,
मुझे गले से लगाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ||
तेरी दया से मेरा,
चलता गुजारा,
जब भी दुखो ने घेरा,
तुमको पुकारा,
मेरे दुखड़े मिटाने वाला,
आनंद बरसाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ||
अब तक निभाया है तो,
आगे भी निभाना,
बीच मझधार में तू,
छोड़ मत जाना,
मेरी नैया चलाने वाला,
‘रामा’ का तू ही रखवाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ||
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ||
- hindiश्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है
- hindiपकड़ लो हाथ बनवारी
- hindiभर दे रे श्याम झोली भर दे
- hindiतूने अजब रचा भगवान खिलौना मिट्टी का
- hindiघर घर बधाई बाजे रे देखो
- hindiकाली काली अलकों के फंदे क्यों डाले
- hindiराधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक
- hindiजरी की पगड़ी बांधे
- hindiजरा इतना बता दे कान्हा
- hindiमेरा आप की कृपा से
- hindiहाथी घोड़ा पाल की
- hindiतेरो लाल यशोदा छल गयो री – भजन
- hindiमोहन से दिल क्यों लगाया है
- hindiकाली कमली वाला मेरा यार है
- hindiबांके बिहारी की देख छटा
Found a Mistake or Error? Report it Now
