|| नमो नमो हे भोले शंकरा ||
नमो नमो हे भोले शंकरा
मैंने पाया नशा है,
मेरा बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
छोड़ चिंता मिली हूँ,
मैं तो बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोले शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा ॥
मैंने शंखो से अर्जी है भेजी तुझे,
पूरी मस्ती में डूबी मैं पूजूँ तुझे,
तूने बरसाई गंगा यहाँ सब पे,
रोज दर्शन किया है,
तेरा मैंने मुझमे,
नमो नमो हे भोलें शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा ॥
डमरू पे ये नाचे मन ऐसे,
मिल जाता हूँ मुझसे मैं जैसे,
शिव तेरे है रंग हजारों,
एक रंग मैं देखूं कैसे,
मेरी किस्मत का चंदा,
है तेरे सर पे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोलें शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा ॥
मैंने पाया नशा है,
मेरा बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
छोड़ चिंता मिली हूँ,
मैं तो बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोले शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा ॥
- hindiआज सोमवार है ये शिव का दरबार
- hindiआये है दिन सावन के
- hindiआ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में
- hindiआ रही है पालकी
- hindiअब दया करो हे भोलेनाथ
- hindiआयो आयो रे शिवरात्रि त्योहार
- hindiआया पावन सोमवार
- hindiआओ आ जाओ भोलेनाथ
- hindiभक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला
- hindiबम बम भोले बोल योगिया
- hindiबोली गौरी सुनो भोला, बात मेरी ध्यान से सुनलो
- hindiबता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं
- hindiबम बम भोला, पहना सन्यासी चोला
- hindiबम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं
- hindiगलियां जरा सजा दो, महाकाल आ रहे है
Found a Mistake or Error? Report it Now