|| तुम्हारी जय हो वीर हनुमान ||
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,
ओ रामदूत मतवाले हो बड़े दिल वाले,
जगत में ऊंची तुम्हारी शान,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान ।
भूख लगी तो समझ के फल,
सूरज को मुख में डाला,
अन्धकार फैला सृष्टि में,
हाहाकार विकराला,
आन करि विनती देवो ने,
विपदा को किया निवार,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान ।
सोने की लंका को जला कर,
राख का ढेर बनाया,
तहस-नहस बगियन कर दी,
अक्षय को मार गिराया,
लाये संजीवन बूटी,
बचाई भाई लखन की जान,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान ।
रोम रोम में राम रमे बस,
राम भजन ही भाये,
सरल तुम्हारा भजन करे जो,
संकट उस के मिटाये,
तेल सिंधुर चढ़ाये जो,
लखा दिया अबे का दान,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान ।
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,
ओ रामदूत मतवाले हो बड़े दिल वाले,
जगत में ऊंची तुम्हारी शान,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान ।
Read in More Languages:- hindiवीर बजरंगबली, मुझे तेरा सहारा है
- hindiवीर हनुमाना राम का दीवाना
- hindiवो लाल लंगोटे वाला, माता अंजनी का लाला
- hindiमेरे दरवाजे पे हनुमान का, पहरा होता है – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiश्री हनुमान अमृतवाणी
- hindiआज मंगलवार है – भजन
- hindiमंगल मूरति राम दुलारे – भजन
- hindiवीर हनुमाना अति बलवाना – भजन
- hindiजय बजरंगबली जय हनुमान
- hindiराम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
- hindiहनुमान तुम्हारा क्या कहना
- hindiजय हो तुम्हारी जी बजरंगबली
- sanskritवीर हनुमाना अति बलवाना
- sanskritबजरंग बाण
Found a Mistake or Error? Report it Now