|| प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना ||
प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।
बैकुंठ तो यही है,
हृदय में रहा करना ॥
गूंजेगे राग बन कर,
वीणा की तार बनके,
प्रगटोगे नाथ मेरे,
ह्रदय में प्यार बनके ।
हर रागिनी की धुन पर,
स्वर बन कर उठा करना,
बैकुंठ तो यही है,
हृदय में रहा करना ॥
प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।
प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।
बैकुंठ तो यही है,
हृदय में रहा करना ॥
नाचेंगे मोर बनकर,
हे श्याम तेरे द्वारे,
घनश्याम छाए रहना,
बनकर के मेघ कारे ।
बनकर के मेघ कारे ।
अमृत की धार बनकर,
प्यासों पे दया करना,
बैकुंठ तो यही है,
हृदय में रहा करना ॥
प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।
प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।
बैकुंठ तो यही है,
हृदय में रहा करना ॥
तेरे वियोग में हम,
दिन रात हैं उदासी,
अपनी शरण में लेलो,
हे नाथ ब्रज के वासी ।
हे नाथ ब्रज के वासी ।
तुम सो हम शब्द बन कर,
प्राणों में रमा करना,
बैकुंठ तो यही है,
हृदय में रहा करना ॥
प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।
प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।
बैकुंठ तो यही है,
हृदय में रहा करना ॥
- hindiहम सब मिलके आये, दाता तेरे दरबार
- hindiकहा प्रभु से बिगड़ता क्या
- hindiक्या वो करेगा लेके चढ़ावा
- hindiमेरी ज़िन्दगी सवर जाए
- hindiमुझे तेरा सहारा सदा चाहिए
- hindiमुरख बन्दे, क्या है रे जग मे तेरा
- hindiना जाने आज क्यो फिर से, तुम्हारी याद आई है
- hindiना मन हूँ ना बुद्धि ना चित अहंकार
- hindiप्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये
- hindiप्रभु को अगर भूलोगे बन्दे, बाद बहुत पछताओगे
- hindiसुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
Found a Mistake or Error? Report it Now

