आ गए भगवाधारी
भारत का मान बढ़ाएंगे,
मैंने कर ली है सब तैयारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
श्री राम का मंदिर बन ही गया,
अब तो मथुरा की है बारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
उत्तर प्रदेश में योगी जी,
भारत में मोदी छाए हैं।
इन दोनों बब्बर शेरों से
दुश्मन सारे थर्राए हैं ||
बेटियां सुरक्षित हैं सारी,
घर में हैं सुरक्षित नर नारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी श्री
राम का मंदिर बन ही गया,
अब तो मथुरा की है बारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
जहां संतों का सम्मान हुआ,
अयोध्या का विश्व में नाम हुआ।
यहां हर मंदिर के सजने से,
जन-जन का है सम्मान हुआ ||
जहां मोदी है तो मुमकिन है,
यही शब्द है दुश्मन पर भारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
शामिल होकर अपने मन से,
भारत माँ का सम्मान करो।
भगवा रंग में रंग लो चोला,
प्रभु राम कृष्ण का गान करो ||
देखो सचिन कहें यह शेर तो है,
सब पर भारी सब पर भारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
श्री राम का मंदिर बन ही गया,
अब तो मथुरा की है बारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
- hindiश्री हनुमान अमृतवाणी
- hindiतेरे जैसा राम भगत- भजन
- hindiलाल लंगोटो हाथ में सोटो – भजन
- hindiएक दिन बोले प्रभु हनुमत से – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiकौन काटता राम के बंधन – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiभक्ति और शक्ति के दाता – भजन
- hindiआये है मेरे रघुनाथ – भजन
- hindiअयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना – भजन
- hindiराम नाम को रटने वाले – भजन
- hindiवीर हनुमाना अति बलवाना – भजन
- hindiअमृत की बरसे बदरीया – भजन
- hindiमंगल मूरति राम दुलारे – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now