चिंता करे बलाये हमारी बस माया जंजाल की
चिंता करे बलाये हमारी
बस माया जंजाल की,
बलिहारी बलिहारी बोलो
दशरथ नंदन लाल की,
चिंता करे बलाये हमारी
बस माया जंजाल की ||
जिस मालिक ने जनम दिया है
अन्ना वस्त्र भी देवेगा,
सर ढकने को छत भी
देगा खबर भी ले लेगा,
भजन करो निर्भय हो
छोड़ो चिंता, रोटी दाल की,
भजन करो निर्भय हो चिंता,
छोड़ो रोटी दाल की,
बलिहारी बलिहारी बोलो
दशरथ नंदन लाल की ||
भजन करो निर्भय हो छोड़ो
चिंता रोटी दाल की,
बलिहारी बलिहारी बोलो
दशरथ नंदन लाल की ||
होगा भाग्य से मिलेगा चाहे
घर में हो बाहर हो,
भाग्य बिना कोई भोग ना
पावे तीली हो या नाहर हो,
शांत रहो हर हाल में तुम
और शरण रहो गोपाल की,
बलिहारी बलिहारी बोलो
दशरथ नंदन लाल की ||
भिक्षु यति कहे इस काया
तुम ममता का त्याग करो,
एक दिन जलकर राख बनेगी
कभी ना इसमें राग करो,
गोरी हो या काली हो
पर चादर है खाल की,
बलिहारी बलिहारी बोलो
दशरथ नंदन लाल की ||
- hindiराम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiमंगल भवन अमंगल हारी – भजन
- hindiहरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना – भजन
- hindiराम लक्ष्मण के संग जानकी – भजन
- hindiरामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- hindiहमारे साथ श्री रघुनाथ
- hindiजग में सुंदर हैं दो नाम
- hindiराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
- hindiजानकी नाथ सहाय करें – भजन
- hindiमंगल मूर्ति राम दुलारे
- hindiजब ते राम भाए घर आए
- hindiसजादो घर को गुलशन सा
- hindiमेरे घर राम आए हैं
- hindiश्री राम के लिए
Found a Mistake or Error? Report it Now
