|| प्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये ||
प्रभु जो तुम्हे हम,
बताकर के रोये,
बताकर के रोये,
उसे दिल में कब से,
दबा कर के रोये,
प्रभु जो तुम्हें हम,
बताकर के रोये ॥
किसी ने ना समझी,
मेरी बेक़रारी,
मिला ना कोई अपना,
दुनिया में सारी,
इसी बेबसी को,
छुपा कर के रोये,
प्रभु जो तुम्हें हम,
बताकर के रोये ॥
समझ कर मुक़द्दर,
हमारा यही है,
जो तुमने लिखा है,
वो होता सही है,
ख़ुशी में है सबको,
जताकर के रोये,
प्रभु जो तुम्हें हम,
बताकर के रोये ॥
मोहब्बत है क्या चीज़,
वफ़ा किसको कहते,
नहीं खोज पाओगे,
दुनिया में रहते,
हम ही ऐसे बंधन,
निभा कर के रोये,
प्रभु जो तुम्हें हम,
बताकर के रोये ॥
ये दिल की जो बातें,
तुम्हे कह रहे है,
है छाले जो नैनो की,
राह बह रहे है,
‘पंकज’ तुम्हे जो,
दिखा कर के रोये,
प्रभु जो तुम्हें हम,
बताकर के रोये ॥
प्रभु जो तुम्हे हम,
बताकर के रोये,
बताकर के रोये,
उसे दिल में कब से,
दबा कर के रोये,
प्रभु जो तुम्हें हम,
बताकर के रोये ॥
- hindiहम सब मिलके आये, दाता तेरे दरबार
- hindiकहा प्रभु से बिगड़ता क्या
- hindiक्या वो करेगा लेके चढ़ावा
- hindiमेरी ज़िन्दगी सवर जाए
- hindiमुझे तेरा सहारा सदा चाहिए
- hindiमुरख बन्दे, क्या है रे जग मे तेरा
- hindiना जाने आज क्यो फिर से, तुम्हारी याद आई है
- hindiना मन हूँ ना बुद्धि ना चित अहंकार
- hindiप्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना
- hindiप्रभु को अगर भूलोगे बन्दे, बाद बहुत पछताओगे
- hindiसुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
Found a Mistake or Error? Report it Now

