राधा नाम जपते जपते मेरी उम्र बीत जाए
राधा नाम जपते जपते,
मेरी उम्र बीत जाए,
मुझे मौत भी जो आये,
श्री वृन्दावन में आये |
राधां नाम जपते जपते,
मेरी उम्र बीत जाए ||
मैं इक पतित अधम हूँ,
तुम हो पतीत पावन,
आये शरण मे तेरी,
भवपार कर दो मोहन |
दरवार पड़ा तेरे,
अपनाले या ठुकराए,
राधां नाम जपते जपते,
मेरी उम्र बीत जाए ||
मैं अपने सर को तेरे,
चरणों मे यूं झुका दूँ,
तेरी इक झलक मिले तो,
दुनिया को मैं भुला दूँ |
मेरी रसना तेरी महिमा,
जिंदगी भर गुन गुनाये,
राधां नाम जपते जपते,
मेरी उम्र बीत जाए ||
मुझे वृन्दावन बुलाया,
ये कृपा नही तो क्या है,
ब्रिज धाम में बसाया,
ये दया नही तो क्या है |
राजू बिदुआ तेरी रहमत,
सेवक ये तेरी करुणा,
जिंदगी भर न भूल पाए ||
राधां नाम जपते जपते,
मेरी उम्र बीत जाए ||
राधा नाम जपते जपते,
मेरी उम्र बीत जाए,
मुझे मौत भी जो आये,
श्री वृन्दावन में आये |
राधां नाम जपते जपते,
मेरी उम्र बीत जाए ||
- hindiराधा कौन से पुण्य किए तूने
- hindiएक नजर कृपा की कर दो
- hindiकिशोरी कुछ ऐसा
- hindiराधा बनकर देखो
- hindiजय राधा माधव
- sanskritश्रीराधाष्टकम्
- hindiसरर लेवे रे सबड़को मारो सांवरो – भजन
- hindiतैनू रोज बुलावेंगे – भजन
- hindiप्रभु नाम में क्या बंदिश – भजन
- hindiगिरधर मेरे मौसम आया – भजन
- hindiमत मारो श्याम पिचकारी – भजन
- hindiरंग बरसे नाचे कृष्ण मुरारी – भजन
- hindiमेरो खोय गयो बाजूबंद – भजन
- hindiराधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी – भजन
- hindiकंकरिया से मटकी फोड़ी – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
