॥ सीता राम, सीता राम, सीताराम कहिये – भजन ॥
सीता राम सीता राम,
सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये।
मुख में हो राम नाम,
राम सेवा हाथ में,
तू अकेला नाहिं प्यारे,
राम तेरे साथ में ।
विधि का विधान जान,
हानि लाभ सहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये ॥
सीता राम सीता राम,
सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये ।
किया अभिमान तो फिर,
मान नहीं पायेगा,
होगा प्यारे वही जो,
श्री रामजी को भायेगा ।
फल आशा त्याग,
शुभ कर्म करते रहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये ॥
सीता राम सीता राम,
सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये ।
ज़िन्दगी की डोर सौंप,
हाथ दीनानाथ के,
महलों मे राखे चाहे,
झोंपड़ी मे वास दे ।
धन्यवाद निर्विवाद,
राम राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये ॥
सीता राम सीता राम,
सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये ।
आशा एक रामजी से,
दूजी आशा छोड़ दे,
नाता एक रामजी से,
दूजे नाते तोड़ दे ।
साधु संग राम रंग,
अंग अंग रंगिये,
काम रस त्याग प्यारे,
राम रस पगिये ॥
सीता राम सीता राम,
सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये ।
- hindiसीता राम जी की प्यारी राजधानी लागे – भजन
- hindiराम कहने से तर जाएगा – भजन
- hindiमेरे राम गाड़ी वाले – भजन
- hindiना राम नाम लीनो – भजन
- hindiवन वन भटके राम – भजन
- hindiबोल पिंजरे का तोता राम – भजन
- hindiजगमग जगमग जोत जली है राम आरती होने लगी है – भजन
- hindiराम की बात करता हूं – भजन
- hindiराम सिया राम – भजन
- hindiसिया राम के चरणों की – भजन
- hindiमेरे राम मुझको देना सहारा – भजन
- hindiसीताराम दरश रस बरसें – भजन
- hindiअवध में राम आए है – भजन
- hindiराम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली – भजन
- hindiजरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now