श्री तुलसी स्तुति
तुलसी स्तुति, जिसे हम ‘तुलसी महारानी’ की प्रार्थना कहते हैं, हमारे घरों का एक अभिन्न अंग है। यह केवल एक पौधा नहीं, बल्कि साक्षात देवी, श्री हरि विष्णु की अत्यंत प्रिय सखी हैं। स्तुति में हम तुलसी को सौभाग्यदायिनी, पापहारी और रोग-शोक नाशिनी कहकर नमन करते हैं। मान्यता है कि इनके मूल में सारे तीर्थ,…