|| ओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना – भजन ||
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
आप भी आना,
गणपतिजी को लाना,
आप भी आना,
गणपतिजी को लाना,
रिद्धि सिद्धि होंगे दयाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
आप भी आना,
बजरंगी जी को लाना,
आप भी आना,
बजरंगी जी को लाना,
कष्टों का टूटेगा जाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
आप भी आना,
संग गौरा जी को लाना,
आप भी आना,
संग गौरा जी को लाना,
देखेंगे भोले का कमाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
आप भी आना,
संग लक्ष्मी जी को लाना,
आप भी आना,
संग लक्ष्मी जी को लाना,
सब हो जाएंगे मालामाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
- hindiमैया का चोला है रंगला – नवरात्रि माता के भजन
- hindiआ मां आ तुझे दिल ने पुकारा – नवरात्रि माता के भजन
- hindiये मैया मेरी है, सबसे बोल देंगे हम – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरी मैया जी कर दो नज़र – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी – नवरात्रि माता के भजन
- hindiचौसठ जोगनी रे – नवरात्रि माता के भजन
- hindiअंगना पधारो महारानी – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे दरबार में मैया – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे दर पे ओ मेरी मैया – नवरात्रि माता के भजन
- sanskritभोर भई दिन चढ़ गया – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमैं बालक तू माता – नवरात्रि माता के भजन
- hindiआते हैं हर साल नवरात्रे माता के – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरी माँ के बराबर कोई नहीं – नवरात्रि माता के भजन
- hindiबारिशों की छम छम में – नवरात्रि माता के भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now