जनक दुलारी के जानकी प्यारी के
तर्ज – हम तुम चोरी से
जनक दुलारी के,
जानकी प्यारी के
मन में बसे श्री राम ||
जब से देखा है राम को,
की जनक दुलारी के,
जानकी प्यारी के,
मन में बसे श्री राम ||
मंदिर में जनक दुलारी,
जब गौरी पूजन आई |
सिया रानी की अखियां,
रघुनंदन से टकराई ||
मंदिर में जनक दुलारी,
जब गौरी पूजन आई |
देखती रह गई, रह गई,
सीता जी राम को ||
की जनक दुलारी के,
जानकी प्यारी के,
मन में बसे श्री राम ||
पूजी जगदंब भवानी,
वर मांगा आज निराला |
मुझे वर दो है वरदानी,
मैं पहनाऊं वरमाला ||
पूजी जगदंब भवानी,
वर मांगा आज निराला |
मैंने तो वर चुन लिया चुन लिया,
वर अपना राम को ||
की जनक दुलारी के,
जानकी प्यारी के,
मन में बसे श्री राम ||
जब धनुष राम ने तोड़ा,
सीता मन में हर्षाई |
शादी का पहने जोड़ा,
सखियों के संग आई ||
जब धनुष राम ने तोड़ा,
सीता मन में हर्षाई |
जानकी पहना रही,
पहना रही वरमाला राम को ||
की जनक दुलारी के,
जानकी प्यारी के,
मन में बसे श्री राम ||
जब से देखा है राम को,
जनक दुलारी के,
जानकी प्यारी के,
मन में बसे श्री राम ||
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
- hindiरामचंद्र कह गये सिया से – भजन
- hindiओ जाने वाले रघुवीर को – भजन
- hindiरामजी की सेना चली – भजन
- hindiसीताराम दरश रस बरसें – भजन
- hindiजब भी नैन मूंदो – भजन
- hindiरट ले हरी का नाम रे वैरी – भजन
- hindiतेरी पूजा मे मन लीन रहे – भजन
- hindiतेरे मन में राम तन में राम – भजन
- hindiराम का नाम लो श्याम की – भजन
- hindiराम कहने से तर जाएगा – भजन
- hindiराम का हर पल ध्यान लगाए – भजन
- hindiना राम नाम लीनो – भजन
- hindiमेरे राम गाड़ी वाले – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now