॥जिस भजन में राम का नाम ना हो – भजन॥
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर ने घुमाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी रुलाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे मैया कितनी बैरी हो,
उसे राज़ छुपाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
- hindiजनक दुलारी के जानकी प्यारी के – भजन
- hindiश्री राम की गली में तुम जाना – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiकाम होगा वही जिसे चाहोगे राम – भजन
- hindiआते जाते हुए गुनगुनाया करो – भजन
- hindiएक बार जो रघुबर की नजरो – भजन
- hindiमेरी नैया में लक्ष्मण राम – भजन
- hindiमै क्या जानू राम तेरा गोरखधंधा – भजन
- sanskritश्री नामरामायणम्
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
- hindiरामचंद्र कह गये सिया से – भजन
- hindiओ जाने वाले रघुवीर को – भजन
- hindiरामजी की सेना चली – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now