|| जिस देश में, जिस भेष में, जिस धाम में रहो ||
जिस देश में, जिस भेष में, जिस धाम में रहो
राधा रमण, राधा रमण, राधा रमण कहो
जिस धाम में, जिस काम में, जिस नाम में रहो
राधा रमण, राधा रमण, राधा रमण कहो
जिस रंग में, जिस संग में, जिस ढंग में रहो
राधा रमण, राधा रमण, राधा रमण कहो
जिस रोग में, जिस भोग में, जिस योग में रहो
राधा रमण, राधा रमण, राधा रमण कहो
जिस हाल में, जिस चाल में, जिस काल में रहो
राधा रमण, राधा रमण, राधा रमण कहो
जिस ध्यान में, जिस ज्ञान में, परिधान में रहो
राधा रमण, राधा रमण, राधा रमण कहो
- sanskritश्रीराधाष्टकम्
- hindiआई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारी
- hindiएक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे
- hindiछोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे
- hindiअरे रे मेरी जान है राधा
- hindiहे करुणा मयी राधे, मुझे बस तेरा सहारा है
- hindiकैसे जिऊ मैं राधा रानी तेरे बिना
- hindiकभी भूलू ना.. मेरे राधा रमण
- hindiकरदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार
- hindiखुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का
- hindiकरुणामयी किरपामयी, मेरी दयामयी राधे
- hindiलाड़ली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है
- hindiमैं तो आई वृन्दावन धाम, किशोरी तेरे चरनन में
- hindiमेरी विनती यही है! राधा रानी
- hindiमिशरी से मिठो नाम
Found a Mistake or Error? Report it Now