प्रभु राम का सुमिरन कर हर दुख मिट जाएगा
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगाएगा,
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा ||
मिथ्या जग में कबसे,
तू पगले रहा है डोल,
तू इनकी शरण आकर,
हाथों को जोड़ के बोल,
ये दास तुम्हारा अब,
कहीं और ना जाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगायेगा,
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा ||
कैसा भी समय आए,
कैसी भी घड़ी आए,
सच्चे ह्रदय से जो,
सुमिरन इनका गाए,
हर विपदा में उसका,
ये साथ निभाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगायेगा,
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा ||
कब जाने ढल जाए,
दो पल का है जीवन,
प्रभु राम के चरणों में,
कर दे तू कुछ अर्पण,
तेरे साथ में बस केवल,
यही नाम ही जाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगायेगा,
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा ||
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगाएगा,
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा ||
- hindiमंगल भवन अमंगल हारी – भजन
- hindiहरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiराम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते – भजन
- hindiराम लक्ष्मण के संग जानकी – भजन
- hindiरामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- hindiहमारे साथ श्री रघुनाथ
- hindiजग में सुंदर हैं दो नाम
- hindiराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
- hindiजानकी नाथ सहाय करें – भजन
- hindiमंगल मूर्ति राम दुलारे
- hindiजब ते राम भाए घर आए
- hindiसजादो घर को गुलशन सा
- hindiमेरे घर राम आए हैं
- hindiश्री राम के लिए
Found a Mistake or Error? Report it Now
