राम की बात
जिनके नाम से मैं दिन की शुरुआत करता हूं
मैं और किसी की नहीं, राम की बात करता हूं
जिनके नाम को प्रेम मैं दिन रात करता हूं
मैं और किसी की नहीं, राम की बात करता हूं
श्री राम जानकी जय जय जय
कृपा निधान की जय जय जय
श्री राम जानकी जय जय जय
कृपा निधान की जय जय जय
जय बोलो लक्ष्मण जी की
और श्री हनुमान जी की जय जय जय
दर्शन मैं राम परिवार के साक्षात् करता हूं
हे राघपति राघव नमो नमो
हे राजीवलोचन नमो नमो
हे राघपति राघव नमो नमो
तेरी जय पुरूषोत्तम नमो नमो
हे रमित रमण राम नमो नमो
कौशल्या नंदन नमो नमो
सब नामो को परनाम जोर के हाथ करता हूँ
मेरी सांसो में है राम राम
मैं जब भी बोलू राम राम
मैं जब सुनता हूं राम राम
मैं तब भी बोलू राम राम
मेरी आँखों में है राम नाम
जब आखें खोलू राम राम
रोशन ऐसे तृष्णा मन की शांत करता हूँ
मेरी आँखों में है राम नाम
जब आखें खोलू राम राम
रोशन ऐसे तृष्णा मन की शांत करता हूँ
- hindiजनक दुलारी के जानकी प्यारी के – भजन
- hindiश्री राम की गली में तुम जाना – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiकाम होगा वही जिसे चाहोगे राम – भजन
- hindiआते जाते हुए गुनगुनाया करो – भजन
- hindiएक बार जो रघुबर की नजरो – भजन
- hindiमेरी नैया में लक्ष्मण राम – भजन
- hindiमै क्या जानू राम तेरा गोरखधंधा – भजन
- sanskritश्री नामरामायणम्
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
- hindiरामचंद्र कह गये सिया से – भजन
- hindiओ जाने वाले रघुवीर को – भजन
- hindiरामजी की सेना चली – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now