|| राम तुम्हारा नाम ||
राम तुम्हारा नाम
सुखों का सार हुआ
राम तुम्हारा नाम
सुखों का सार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।
हम जैसे भी हैं
राघव उद्धार करो
हमको भी निज चरणों में
स्वीकार करो
हम जैसे भी हैं
राघव उद्धार करो
हमको भी निज चरणों में
स्वीकार करो ।
जब शबरी का बेर
तुम्हें स्वीकार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।
राम अलख से
जन्मों का अंधेर गया
जिस पत्थर पे
राम लिखा वो तैर गया
राम अलख से
जन्मों का अंधेर गया
जिस पत्थर पे
राम लिखा वो तैर गया ।
कौन जगत में राम
तुम जैसा अवतार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।
क्षीर सिंधु में
शेषनाग पर सोये थे
देख हमारी दशा
नयन भर रोये थे
क्षीर सिंधु में
शेषनाग पर सोये थे
देख हमारी दशा
नयन भर रोये थे ।
तुम उतरे जो राम
धरती पर उपकार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।
हम जैसे भी हैं
राघव उद्धार करो
हमको भी निज चरणों में
स्वीकार करो
जब शबरी का बेर
तुम्हें स्वीकार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।
राम तुम्हारा नाम
सुखों का सार हुआ
राम लहर मैं जो डूबा
बस वो ही पार हुआ ।
Read in More Languages:- hindiराम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा
- hindiश्री राम, जय राम, जय जय राम
- hindiश्री राम धुन में मन तू
- hindiतर जाएगा ले नाम राम का
- hindiतेरे मन में राम, तन में राम
- hindiराम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiमंगल भवन अमंगल हारी – भजन
- hindiहरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना – भजन
- hindiराम लक्ष्मण के संग जानकी – भजन
- hindiरामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- hindiहमारे साथ श्री रघुनाथ
- hindiजग में सुंदर हैं दो नाम
- hindiराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
- hindiजानकी नाथ सहाय करें – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now