श्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे
तर्ज – जब हम जवां होंगे
श्री राम जहाँ होंगे, हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,श्री राम जहाँ होंगे || ||
श्री राम का जो भी,ध्यान लगाएगा,
बालाजी के दर्शन,वो ही पाएगा,
प्रभु राम की भक्ति से,तुम्हे हनुमान मिलेंगे,
कल्याण करेंगे,श्री राम जहाँ होंगे || ||
श्री राम जहां होंगे,हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,श्री राम जहाँ होंगे ||
भैरव बाबा प्रेत राज,की शक्ति से,
संकट कट जाते,बाला की भक्ति से,
मुश्किल सभी की,बालाजी आसान करेंगे,
कल्याण करेंगे,श्री राम जहाँ होंगे || ||
श्री राम जहां होंगे,हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,श्री राम जहाँ होंगे ||
डरते नहीं जो संकट से,गर तिरो से,
बंध जाते यहाँ,आकर वो जंजीरो से,
मिट जायेंगे जो दुष्ट,यहाँ अभिमान करेंगे,
बेमौत मरेंगे,श्री राम जहाँ होंगे || ||
श्री राम जहां होंगे,हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,श्री राम जहाँ होंगे ||
बड़े ही सच्चे,मेहंदीपुर के बालाजी,
बड़े दयालु अंजनी माँ,के लाला जी,
बैरागी पुरे सब के,ये अरमान करेंगे,
कल्याण करेंगे,श्री राम जहाँ होंगे || ||
श्री राम जहां होंगे,हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,श्री राम जहाँ होंगे ||
- hindiश्री हनुमान अमृतवाणी
- hindiतेरे जैसा राम भगत- भजन
- hindiलाल लंगोटो हाथ में सोटो – भजन
- hindiएक दिन बोले प्रभु हनुमत से – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiकौन काटता राम के बंधन – भजन
- hindiभक्ति और शक्ति के दाता – भजन
- hindiआये है मेरे रघुनाथ – भजन
- hindiअयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना – भजन
- hindiआ गए भगवाधारी – भजन
- hindiराम नाम को रटने वाले – भजन
- hindiवीर हनुमाना अति बलवाना – भजन
- hindiअमृत की बरसे बदरीया – भजन
- hindiमंगल मूरति राम दुलारे – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now