जब जानकी नाथ सहाय करे
जानकी नाथ सहाय करें
जानकी नाथ सहाय करें
जब कौन बिगाड़ करे नर तेरो ||
सुरज मंगल सोम भृगु सुत
बुध और गुरु वरदायक तेरो
राहु केतु की नाहिं गम्यता
संग शनीचर होत हुचेरो
दुष्ट दु:शासन विमल द्रौपदी
चीर उतार कुमंतर प्रेरो ||
ताकी सहाय करी करुणानिधि
बढ़ गये चीर के भार घनेरो
जाकी सहाय करी करुणानिधि
ताके जगत में भाग बढ़े रो
रघुवंशी संतन सुखदायी
तुलसीदास चरनन को चेरो
जानकी नाथ सहाय करें
जानकी नाथ सहाय करें
जब कौन बिगाड़ करे नर तेरो
सुरज मंगल सोम भृगु सुत
बुध और गुरु वरदायक तेरो
राहु केतु की नाहिं गम्यता
संग शनीचर होत हुचेरो
दुष्ट दु:शासन विमल द्रौपदी
चीर उतार कुमंतर प्रेरो
ताकी सहाय करी करुणानिधि
बढ़ गये चीर के भार घनेरो
जाकी सहाय करी करुणानिधि
ताके जगत में भाग बढ़े रो
रघुवंशी संतन सुखदायी
तुलसीदास चरनन को चेरो ||
- hindiमंगल भवन अमंगल हारी – भजन
- hindiहरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiराम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते – भजन
- hindiराम लक्ष्मण के संग जानकी – भजन
- hindiरामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- hindiहमारे साथ श्री रघुनाथ
- hindiजग में सुंदर हैं दो नाम
- hindiराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
- hindiजानकी नाथ सहाय करें – भजन
- hindiमंगल मूर्ति राम दुलारे
- hindiजब ते राम भाए घर आए
- hindiसजादो घर को गुलशन सा
- hindiमेरे घर राम आए हैं
- hindiश्री राम के लिए
Found a Mistake or Error? Report it Now
