प्रभु नाम में क्या बंदिश दिन रात लीजिए
प्रभु नाम में क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
प्रभु नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए ||
औरो के पास जाने से,
क्या होगा फायदा,
चरणों में प्रेम अश्रु की,
चरणों में प्रेम अश्रु की,
बरसात कीजिये,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
प्रभु नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए ||
करने से पहले से काम तू,
सौ बार दिल से पूछ,
हरगिज ना कभी दिल से,
हरगिज ना कभी दिल से,
कुछ घात कीजिये,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
प्रभु नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए ||
मीरा ने पी के दुनिया को,
हाला दिखा दिया,
प्रभु नाम रस का प्याला,
प्रभु नाम रस का प्याला,
दिन रात पीजिये,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
प्रभु नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए ||
मिलने से जिनसे आप पर,
गन्दा असर पड़े,
हरगिज ना ऐसे लोगो से,
हरगिज ना ऐसे लोगो से,
मुलाकात कीजिये,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
प्रभु नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए ||
प्रभु नाम में क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए,
ताली बजा बजा कर,
ताली बजा बजा कर,
शुरुआत कीजिये,
प्रभु नाम मे क्या बंदिश,
दिन रात लीजिए ||
- hindiआई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारी
- hindiएक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे
- hindiछोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे
- hindiअरे रे मेरी जान है राधा
- hindiहे करुणा मयी राधे, मुझे बस तेरा सहारा है
- hindiजिस देश में, जिस भेष में, जिस धाम में रहो
- hindiकैसे जिऊ मैं राधा रानी तेरे बिना
- hindiकभी भूलू ना.. मेरे राधा रमण
- hindiकरदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार
- hindiखुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का
- hindiकरुणामयी किरपामयी, मेरी दयामयी राधे
- hindiलाड़ली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है
- hindiमैं तो आई वृन्दावन धाम, किशोरी तेरे चरनन में
- hindiमेरी विनती यही है! राधा रानी
- hindiमिशरी से मिठो नाम
Found a Mistake or Error? Report it Now
