|| राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे ||
राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे,
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे ||
जय हो जय हो |
राम और श्याम दोनों बात मानते हैं,
भक्त से बड़ा ना कोई सब जानते हैं,
होगा वही जो भी ये जुबान से कहेंगे,
राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेगे,
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे ||
जय हो जय हो |
आए जो मुसीबत नाम लिया करना,
अटके जो नैना बस याद किया करना
तेरी हर समस्या का निदान भी करेंगे |
राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेगे,
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे ||
जय हो जय हो |
राम जी से मिलना चाहे श्याम जी से मिलना,
बनवारी पहले हनुमान जी से मिलना,
दोनों से तुम्हारी पहचान ये करेंगे |
राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेगे,
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे ||
जय हो जय हो |
राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेंगे,
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे ||
जय हो जय हो |
- hindiआज मंगलवार है – भजन
- hindiमंगल मूरति राम दुलारे – भजन
- hindiमेरे दरवाजे पे हनुमान का, पहरा होता है – भजन
- hindiवीर हनुमाना अति बलवाना – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiजय बजरंगबली जय हनुमान
- hindiराम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
- hindiहनुमान तुम्हारा क्या कहना
- hindiजय हो तुम्हारी जी बजरंगबली
- sanskritवीर हनुमाना अति बलवाना
- sanskritबजरंग बाण
- hindiश्री हनुमान पचासा
- hindiराम नाम को रटने वाले – भजन
- hindiश्री राम की तू जपले रे माला – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
