राम नाम अति मीठा
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले |
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ||
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो |
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ||
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले |
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ||
राम नाम अति मीठा है |
कोई गा के देख ले ||
जिस मन में अभिमान,
वहाँ भगवान कहाँ से आये |
घर में हो अंधकार भरा,
मेहमान कहाँ से आये ||
जिस मन में अभिमान,
वहाँ भगवान कहाँ से आये |
घर में हो अंधकार भरा,
मेहमान कहाँ से आये ||
राम नाम की ज्योति,
ह्रदय जला के देख ले |
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ||
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले |
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ||
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो |
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ||
भक्त अजामिल और गणिका ने,
ऐसी करि कमाई |
नीच कर्म को करने वाला,
वो था सदन कसाई ||
भक्त अजामिल और गणिका ने,
ऐसी करि कमाई |
नीच कर्म को करने वाला,
वो था सदन कसाई ||
पथ्थर से हरी प्रगटे है,
प्रगटा के देख ले |
पथ्थर से हरी प्रगटे है,
प्रगटा के देख ले ||
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो |
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ||
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले |
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ||
राम नाम अति मीठा है |
कोई गा के देख ले ||
आधे नाम पे आ जाते,
हो कोई बुलाने वाला |
बिक जाते हैं राम,
कोई हो मोल चुकाने वाला ||
आधे नाम पे आ जाते,
हो कोई बुलाने वाला |
बिक जाते हैं राम,
कोई हो मोल चुकाने वाला ||
कोई जौहरी आके,
मोल लगाके देख ले |
कोई जौहरी आके,
मोल लगाके देख ले ||
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो |
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ||
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले |
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ||
राम नाम अति मीठा है |
कोई गा के देख ले ||
- hindiराम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiमंगल भवन अमंगल हारी – भजन
- hindiहरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना – भजन
- hindiराम लक्ष्मण के संग जानकी – भजन
- hindiरामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- hindiहमारे साथ श्री रघुनाथ
- hindiजग में सुंदर हैं दो नाम
- hindiराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
- hindiजानकी नाथ सहाय करें – भजन
- hindiमंगल मूर्ति राम दुलारे
- hindiजब ते राम भाए घर आए
- hindiसजादो घर को गुलशन सा
- hindiमेरे घर राम आए हैं
- hindiश्री राम के लिए
Found a Mistake or Error? Report it Now
