॥ राम नाम के साबुन से जो – भजन ॥
राम नाम के साबुन से जो,
मन का मेल भगाएगा,
निर्मल मन के दर्पण में तू,
राम के दर्शन पाएगा ॥
रोम रोम में राम है तेरे,
वो तो तुझसे दूर नही,
देख सके न आंखे उनको,
उन आंखों में नूर नही,
देखेगा तू मन मंदिर में,
ज्ञान की ज्योत जलाएगा,
निर्मल मन के दर्पणमें तू,
राम के दर्शन पाएगा ॥
राम नाम के साबुन से जो,
मन का मेल भगाएगा,
निर्मल मन के दर्पण में तू,
राम के दर्शन पाएगा ॥
यह शरीर अभिमान है जिसका,
प्रभु कृपा से पाया है,
झूठे जग के बंधन में तूने,
इसको क्यो बिसराया है,
राम नाम का महामंत्र ये,
साथ तुम्हारे जाएगा,
निर्मल मन के दर्पण में तू,
राम के दर्शन पाएगा ॥
राम नाम के साबुन से जो,
मन का मेल भगाएगा,
निर्मल मन के दर्पण में तू,
राम के दर्शन पाएगा ॥
झूठ कपट निंदा को त्यागो,
हर इक से तुम प्यार करो,
घर आये मेहमान की सेवा से,
ना तुम इनकार करो,
पता नहीं किस रूप मे आकर,
नारायण मिल जाएगा,
निर्मल मन के दर्पण में तू,
राम के दर्शन पाएगा ॥
राम नाम के साबुन से जो,
मन का मेल भगाएगा,
निर्मल मन के दर्पण में तू,
राम के दर्शन पाएगा ॥
निष्फल सब भक्ति है तेरी,
मन में जब विश्वास नहीं,
मंजिल क्या पायेगा तू जब,
दीपक में ही प्रकाश नहीं,
राम नाम की लौ जगा,
भवसागर से तर जाएगा,
निर्मल मन के दर्पण में तू,
राम के दर्शन पाएगा ॥
राम नाम के साबुन से जो,
मन का मेल भगाएगा,
निर्मल मन के दर्पण में तू,
राम के दर्शन पाएगा ॥
दौलत का अभिमान है झूठा,
ये तो आणि जानी है
राजा रंक अनेक हुए,
कितनो की सुनी कहानी है
राम नाम के महामंत्र ही,
साथ तुम्हारे जाएगा,
निर्मल मन के दर्पण में तू,
राम के दर्शन पाएगा ॥
राम नाम के साबुन से जो,
मन का मेल भगाएगा,
निर्मल मन के दर्पण में तू,
राम के दर्शन पाएगा ॥
- hindiअवध में राम आए है – भजन
- hindiराम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली – भजन
- hindiजरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है – भजन
- hindiबड़ी देर भई, कब लोगे खबर मोरे राम – भजन
- hindiजिस भजन में राम का नाम ना हो – भजन
- hindiसीता राम, सीता राम, सीताराम कहिये – भजन
- hindiजिन पर कृपा राम करे – भजन
- hindiजिनके हृदय श्री राम बसे – भजन
- hindiराम ही पार लगावेंगे – भजन
- hindiकब दर्शन देंगे राम परम हितकारी – भजन
- hindiपायो जी मैंने राम रतन धन पायो – भजन
- hindiअयोध्या वही है, राम भी वही है – भजन
- hindiराम आ गए धन्य भाग सबरी मुस्काये – भजन
- hindiएक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में – भजन
- hindiजनक दुलारी के जानकी प्यारी के – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now