|| श्री राम की गली में तुम जाना ||
तर्ज – मनिहारी का भेष बनाया
श्री राम की गली में तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली मे तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना ||
उनके तन में है राम,
उनके मन में है राम,
अपनी आंखो से देखे,
वो कण कण में राम,
श्री राम का वो हो गया दीवाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली मे तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना ||
ऐसा राम जी से,
जोड़ लिया नाता,
जब भी देखो,
उन्ही के गुण गाता,
श्री राम के चरण में ठिकाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली मे तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना ||
उनसे कहना राम राम,
वो कहेंगे राम राम,
कुछ भी सुनते नहीं,
बस सुनेंगे राम राम,
महामन्त्र है ये भूल नहीं जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली मे तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना ||
इतनी भक्ति वो,
बनवारी करने लगे,
उनके सिने में,
राम सिया रहने लगे,
इस कहानी को जानता जमाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली मे तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना ||
- hindiआज राम मेरे घर आए
- hindiआज अयोध्या की गलियों में, घुमे जोगी मतवाला
- hindiआदि अंत मेरा है राम
- hindiघर आये राम लखन और सीता
- hindiबोल सुवा राम राम, मीठी मीठी वाणी रे
- hindiबसाले मन मंदिर में राम
- hindiबधैया बाजे आँगने में
- hindiधुला लो पाँव राघव जी, अगर जो पार जाना है
- hindiधन्य वह घर ही है मंदिर, जहाँ होती है रामायण
- hindiबनेंगे सारे बिगड़े काम, प्रभु श्री राम को पूजो
- hindiदेखो राजा बने महाराज
- hindiदे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी
- hindiडाल रही वरमाला अब तो जानकी
- hindiचोला माटी के हे राम
- hindiबिना राम रघुनंदन के, कोई नहीं है अपना रे
Found a Mistake or Error? Report it Now
