|| जब से हम श्याम तेरे सहारे हुए – भजन ||
हम तो दुनिया को भी, तब से प्यारे हुए ।
जब से हम श्याम, तेरे सहारे हुए।।
पहले दुनिया ने मुझको, सताया बहुत, ।
ठोकरे राहों में भी, मैं खाया बहुत । ।
मेरी तकदीर थी, तेरा दर मिल गया ।
तुमने प्रेम को, मेरे निभाया बहुत ।
हम तुम्हारे हुए, तुम हमारे हुए ।
हम तो दुनिया को भी, तब से प्यारे हुए ।।
कांटो की राह से, अब गुजरता नही ।
फिक्र दुनियां की, कोई भी करता नही ।
खिलखिलाती हुई, अब जियूँ जिंदगी ।
मैं तो अब मौत से, भी हूँ डरता नही ।।
श्याम बाबा के, जब से नजारे हुए ।
हम तो दुनिया को भी, तब से प्यारे हुए ।।
विष्णु विनती यही, अब कहे सांवरे ।
तेरे भजनों की गंगा बहे सांवरे ।।
अपने खाटू में थोड़ी जगह दीजिये ।
तेरे चरणों मे जीवन, रहे सांवरे । ।
तेरे दीवाने, दुनिया मे सारे हुए ।
हम तो दुनिया को भी, तब से प्यारे हुए ।।
Read in More Languages:- hindiकलयुग के अवतार ओ खाटू वाले – भजन
- hindiतेरी दया से खाटु वाले – भजन
- hindiबाबा ऐसा मन्त्र मार दे – भजन
- hindiमेहँदी श्याम की – भजन
- hindiखाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम -भजन
- hindiडाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे – भजन
- hindiऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता – भजन
- hindiआ गया लो मेला मेरे श्याम का – भजन
- hindiदर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे – भजन
- hindiकुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiना डिस्को जाएंगे नया साल साँवरिया तेरे दर पे मनाएंगे – भजन
- hindiश्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम – भजन
- hindiजी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiहाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे – भजन
- hindiश्याम धणी तेरी इक नज़र से – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now