राधा ऐसी भयी श्याम की दीवानी – भजन
राधा ऐसी भयी श्याम की दीवानी राधा ऐसी भयी श्याम की दीवानी के बृज की कहानी हो गयी एक भोली भाली गाँव की ग्वालीन तो पंडितों की बानी हो गई राधा न होती तो वृन्दावन भी न होता कान्हा तो होते बंसी भी होती, बंसी मैं प्राण न होते प्रेम की भाषा जानता न कोई…