Download HinduNidhi App
Shri Krishna

गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ – भजन

Govind Chale Aao Gopal Chale Aao Bhajan Hindi

Shri KrishnaBhajan (भजन संग्रह)हिन्दी
Share This

गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ

गोविन्द चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
नन्दलाल चले आओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||

गोविन्द चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
नन्दलाल चले आओ,
>गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||

आँखों में बसे हो तुम,
धड़कन में धड़कते हो,
कुछ ऐसा करो मोहन,
स्वासों में समां जाओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||

इक शर्त ज़माने से,
प्रभु हमने लगा ली है,
या हमको बुला लो तुम,
या खुद ही चले आओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||

तेरे दर्शन को मोहन,
मेरे नैन तरसते है,
है अर्ज मेरी मोहन,
अब और ना तरसाओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||

गोविन्द चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
नन्दलाल चले आओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||

गोविन्द चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
नन्दलाल चले आओ,
गोविन्द चले आवो,
गोपाल चले आओ ||

Read in More Languages:

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download HinduNidhi App

Download गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ - भजन PDF

गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ - भजन PDF

Leave a Comment